
कृपा करो हम पर श्याम सुंदर,हे भक्त वत्सल, कहाने वाले संकीर्तन ने सभी भक्तों को किया भगवान की और आकर्षित
श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की शुभ मंगल में प्रभात फेरी की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रभात फेरी का आयोजन काला सिंह रोड बस्ती शेख में रूपेश शर्मा जी के निवास स्थान से किया गया संकीर्तन का शुभारंभ गुरु वंदना वैष्णव वंदना और पंचतंत्र के साथ सनी दुआ, गौरव कोहली, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, हर्ष शर्मा, गोबिंद शर्मा, राघव,ने किया प्रभात फेरी पूरे क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए नीरज गुप्ता, ज्योति रानी, के निवास स्थान पर गई जहां ज़ोरदार हरिनाम संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों का स्वागत हुआ जगह जगह पुष्प वर्षों की गंगा बह रही थी इस प्रभातफेरी की शोभा और बढ़ गई जब गौर निताई के साथ साथ हमारे राधा रानी और कृष्ण गोपाल की पालकी भी इस प्रभातफेरी की शोभा को चार चांद लगा रहे थे इस अवसर पर तापस प्रभु ने जय जय राधा, रमण हरि बोल, जय जय राधा, रमण हरि बोल का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया आकाश मल्होत्रा ने जय राधा माधव, जय जय कुंज बिहारी का संकीर्तन कर सभी को नृत्य करने पर विवश किया और कुलदीप मेहता ने यशोदा नंदन कृष्ण, गोपाल गोबिंद, के साथ साथ हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया महिलाओं ने संकीर्तन पर ख़ूब नृत्य किया इस प्रभात फेरी में नीरज कोहली, यानकिल कोहली, दीपक शर्मा, गोबिंद शर्मा, संजीव कुमार, रजत भल्ला, मुनीश शर्मा, तापस प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, हर्ष शर्मा, विक्की सहदेव, अश्विनी सेठी, प्रदीप, हर्ष, लोकेश शर्मा, राजू जी, अनीता देवी, हरजोत, कनिका, अंशु, पलक, शिखा, गीतू, पूर्णिमा, सीमा कोहली, रितु, अंजू मदान, रेखा, संतोष, शम्मा, पूनम कत्याल, राज, परी, नवीं, भूमि, वंदना, राजदीप, सिमरन, सिमी, दिव्या, अंजलि, रोज़ी, के साथ साथ और भी भक्तजन इस शुभ प्रभातफेरी में शामिल हुए