
जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान नवदीप से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को प्रवचनों का रसापान करवाते हुए कुछ प्रेरक पक्तियों का अनुसरण करते हुए कहा कि *‘‘संसार है इक नदिया, सुख-दुख दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’।* जीवन का यही सार तत्व है। जीवन में व्यक्ति कुछ भी कर ले कितनी भी प्रगति कर ले। चाहे राजा हो जाए या रंक, जीवन में केवल सुख और दुख रूपी दो ही किनारे हैं।
नवजीत भारद्वाज जी ने मां भक्तों को बड़ी सहजतापूर्वक समझाते हुए कहा कि जीवन रूपी जल धारा में हर पल हम किसी एक ही किनारे पर होते हैं। सुख या दुख। जीवन भी नदी के दो किनारों कोी तरह ही चलता है। एक किनारा कर्म का, जिसमें भागा-दौड़ी, पैसे कमाने की होड़, लंबे-लंबे सफर और दूसरा किनारा पारिवारिक-सामाजिक कर्तव्यों के निर्वाह को गति का। जीवन इतना भी आसान नहीं। नदी अबाध गति से बहती रहती है। दोनों तट उसको संतुलित रखते हैं। उसके प्रवाह को नियंत्रित रखते हैं। इंसान इसकी परिधि ही तो है, लेकिन गति में तालमेल नहीं। संतुलन में गड़बड़ी है। मन के आवेग संयमित नहीं रहने देते, लेकिन हमें जीवन में आने वाली कठिनाईयों को प्रभु भक्ति में लीन होकर पार करते हुए आगे बढऩा है। तभी प्रभु भक्ति प्राप्त होगी।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप,परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।