
श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की शुभ मंगलमय प्रभातफेरी सूर्य एनक्लेव में जिंदल निवास से निकाली गई संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, आदित्य मग्गो, राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, ने गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, और पंचतत्व से किया प्रभातफेरी सूर्य एनक्लेव की परिक्रमा करते हुए बाल किशन जिंदल, पूर्व पार्षद श्रीमति शैली खन्ना, विवेक खन्ना, अभिलक्ष खन्ना, किरण बैंस, अर्चना शर्मा, अनिल शर्मा पवन कुमार, अपूर्वा खन्ना, विजय भंडारी, के निवास स्थान से होती हुई जिंदल निवास में विश्राम हुई कुलदीप मेहता ने श्री नृसिंह, जय नृसिंह, जय जय नृसिंह, का ज़ोरदार हरिनाम संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों को नाम के साथ जोड़ा नीरज कोहली ने जय जय गोबिंद गोपाला, तापस प्रभु ने जय राधा, जय राधा, जय राधा, श्री राधा नाम की मधुर ध्वनि से माहौल भक्ति मय बनायागौरव कोहली ने राधा नाम परम् सुखदाई संकीर्तन किया सनी दुआ ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया खन्ना परिवार की ओर से प्रभात फेरी पर पुष्पों की वर्षों की गई और समस्त कॉलोनी वासियों ने प्रसाद की व्यवस्था बहुत ही सुंदर बनाई थी कि सभी भक्तों को भगवत प्रसाद वितरण हो सके माहौल भक्ति मय देख सभी आनंदित हो रहे थे और भगवान् के नाम पर नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे इस अवसर पर आरती, सविता, पांकील कोहली, ऋतु कोहली, सीमा कोहली, रंजनी, मधु, परिचित, अणु, अनुपमा, अनीति, आज्ञा, स्वनेश, परी, वैदेही, ममता, नेहा, वीनू, सरिता, गुड्डू, रीमा, दिवंशी, अलौकिता, सुंदरी, राज, रूबी, आशिमा, गरिमा, के साथ साथ और भी बड़ी संख्या में भक्तजन इस प्रभातफेरी में शामिल हो प्रभु की नाम सेवा का आनंद ले रहे थे