
जालंधर (नितिन कौड़ा) जालंधर में आज डीबीए महिला वकीलों द्वारा दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट साक्षी कांत एडवोकेट मनवीर कौर और एडवोकेट नेहा गुलाटी द्वारा किया गया इसमें सभी महिलाओं वकीलों ने बड़े ही उत्साह से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में सब ने आनंदपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में जो वकील महिलाएं शामिल हुई उनमें एडवोकेट संगीता सोनी सोनिया वासुदेव सोनी शैली शुक्ला सुखबीर थिंड वीणा नवजोत नीतिका सिमरन जीत कौर अमानत महक मोनिका हरमन रिया दिया हिमांशु हरजीत स्वीटी भारती चरणजीत उपासना निमृत रंजन संजना हरलीन काजल महमीत आशिमा शिवानी गुप्ता शिवानी संदीप दिनकी नेहा चीमा हरप्रीत केली नवप्रीत मनिंदर प्राची जसप्रीत ऋतिक तृप्ति मानवी उप्पल कोमल सिमर्न सिद्धू वाटिका और मनदीप कौर शामिल हुए