
जालंधर, 7 मार्च ( ) : सर्व सांझ दरबार सिद्ध शक्ति श्री बाबा बालक नाथ जी बीबी सत्य देवी सत्संग भवन बंगा कनाडा वालों की तरफ से गुरु महाराज रंगड़ बादशाह जी की अगुवाई में बाबा बालक नाथ जी माता रानी जी की विशाल तारणहारी धमाका चौकी विक्टोरिया गार्डन में करवाई गई इस दौरान हजरों की संख्या में भक्तों का जनसमूह उमड़ा। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रंगड़ बादशाह जी ने अपने प्रवचन में कहा की जिस पर प्रभु की किरपा हो उस का बाल भी बांका नहीं हो सकता फर्क इतना है हमें अपने भगवान् पर विश्वास होना चाहिए और कहा की समर्थन से बढ़ कर समर्पण होना चाहिए। इस अवसर पर विशेष तोर पर उपस्थित पंजाब भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ट के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा की गुरु महाराज रंगड़ बादशाह जी के दरबार में जो भी आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है इस लिए आज हजारों की संख्या में श्रदालु इस दरबार में शामिल होते है और उनकी मनोकामना पूरी भी होती है ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से ही युवा पीढ़ी भारत की धर्म संस्कृति सभ्यता के साथ जुड़ती है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुदेश विज ने बाबाजी का आशीर्वाद लिया और आयोजकों को बधाई दी
इस अवसर पर प्रीति सीलोन व ज्योति शर्मा पार्टी ने बाबा बालक नाथ जी भजनो से श्रदालुओं को नाचने पर मजबूर किया। इस अवसर पर डॉ वनीत शर्मा, अजमेर सिंह बादल, बोबिन शर्मा, हरबंस लाल, दिनेश, सुरिंदर पाल, हर्बस लाल, रजनी खन्ना, पंकज कालिया, रामपाल वर्मा आदि मौजूद थे।
कैप्शन: समागम दौरान संगत को सम्भोधित होते गुरु महाराज रंगड़ बादशाह जी। (मध्य) हजारों की संख्या में उमड़ा जनसमूह (दाएं) भाजपा नेता किशनलाल शर्मा को सम्मनित करते हुए सुरिंदर पाल, बोबिन शर्मा, हर्ष वर्मा, डॉ वनीत शर्मा व अन्य।