
जालंधर :
ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 126-एन ने वी.डी.जी-2 पदम लाल एंव मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार की अगुवाई में मेंबरशिप ग्रोथ के लिए मेरलो- 2025 सेमिनार का आयोजन किया।फंक्शन का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर के किया गया।प्रजाईडिंग आफिसर वी.डी.जी-2 पदम लाल ने सभी का स्वागत किया। मुख्य मेहमान संदीप कुमार ने डिस्ट्रिक्ट में किए हुए प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला।पी.आई.डी राकेश शर्मा ने मैंबरशिप पर,चार्टर गवर्नर जी एस जज ईक्सटैंशन,ईंटरनेशनल अडवाईजर एम पी सिंह बिनाका रीटैंशन, पी आई डी जे एस कुन्दी ओरिएंटेशन,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मनमोहन कौर वोमेन ,वी डी जी-1 एन के महेंद्रू,ऐच ऐस बाबा,कवरदीप सिंह भाटिया ने आपने संबोधन में मरलो-2025 पर बताया कि कैसे मेंबरशिप बढ़ाना है,कैसे नये क्लब्स बनाने हैं और पुराने सदस्यगण को कैसे बना के रखना है।पूर्व गवर्नर डा.जे.ऐस थिंड ने सभी आऐ हूए सदस्यगण व मुख्य मेहमान का धन्यवाद किया। मंच का संचालन वी.एम.सी. सी पवनजीत सिंह वालिया व पी.आई. डी अनिल कुमार मीनिया ने बड़े ही शायराना अन्दाज में किया।फंक्शन चेयरमैन हरप्रीत कौर, कन्वीनर ऐच ऐस बाबा थे।इस मौके प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेडी तमन्ना चुटानी,कुलविंदर कौर जज,शमा महेंद्रू,मीना रानी,रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल,देव राज हंस डा. सुभाष चंद्र एंव प्रदीप सिंह,मनी कुमार,हरपाल सिंह,जगन नाथ सैनी,अशोक बजाज,जी डी कुन्द्रा,ऐ के बहल,राकेश चावला,राम लुभाया,पवन कुमार गर्ग,जी एस सरंगल,राजीव अग्रवाल,रवि मंगल,मंदीप सिंह सोहल,प्रमोद आनंद,वरूण बधावन,शाक्षी बधावन व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।