जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में श्री शनि देव महाराज जी के निमित्त सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान राजेश कुमार से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के मुख्य प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज प्रभु भक्तों को भगवान के प्रति गहरी आस्था के बारे में बताते है कि मुश्किल समय में अक्सर हमारे मुंह से निकल जाता है, भगवान तुम्हें मेरे ऊपर तरस नहीं आता है या ये हमेशा मेरे साथ ही क्यों होता है। हम जब ऐसा कहते हैं, तो सबसे पहले तो हम अपनी काबलियत पर भरोसा खो देते हैं और दूसरा ईश्वर पर हमारा विश्वास हिल जाता है। हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि सब्र का फल मीठा होता है और भगवान जो करता है अच्छे के लिए ही करता है।
नवजीत भारद्वाज जी प्रभु भक्तों को कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है और जो होगा वह भी अच्छा ही होगा।
हमें दु:ख और मुसीबतों के समय अपना हौंसला नहीं खोना चाहिए और अपने भगवान, प्रकृति या भाग्य पर भरोसा रख संयम के साथ निरंतर कर्म करने चाहिए।
नवजीत भारद्वाज जी कहते है कि दिन चाहे सुख के हों या दु:ख के, भगवान अपने भक्तों के साथ हमेशा रहते हैं। हां हम एक बार ईश्वर से रूठ सकते हैं, लेकिन ईश्वर हमसे कभी नहीं रूठते। वह हमेशा अच्छा ही करता है। अक्सर हमारे साथ भी ऐसे हालात बन जाते हैं, हम पूरी तरह निराश हो जाते हैं और अपने ईश्वर या नियति से रूठ जाते हैं और विश्वास खो देते हैं परन्तु जो भगवान से जुड़ता है वो कभी भी टूटता नहीं, जो टूट जाता है वो कभी जुड़ा ही नहीं।

नवजीत भारद्वाज ने बताया कि
*मां बगलामुखी धाम में सर्वजन हितकारी अलौकिक मासिक हवन यज्ञ का आयोजन 28 दिसंबर 2025 रविवार को* किया जा रहा है उन्होंने सभी मां भक्तों को हवन यज्ञ में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है।

इस अवसर पर नवदीप, अजीत कुमार,राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल,मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, नवीन, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, प्रिंस कुमार,दीपक कुमार सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन यज्ञ उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन किया गया