
श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से रामामंडी नीतू शर्मा, माधव शर्मा के निवास स्थान से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, हर्ष शर्मा, अमरजीत डोले ने मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना से किया नीरज कोहली ने जय जय राधा रमन हरि बोल, जय जय राधा रमन हरि बोल का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया कुलदीप मेहता ने राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, संकीर्तन के साथ साथ कार्तिक मास की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि इस मास में सुबह उठ कर तुलसी जी को जल और उसकी चार परिक्रमा, ठाकुर जी को दीपदान, और हरिनाम संकीर्तन, हरिकथा,सुनने का नियम हम सब को करना चाहिए अश्विनी सेठी ने जय जय राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे गोबिंद और हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन करते हुए सभी को नृत्य करने पर विवश कर दिया प्रभातफेरी का पुष्प वर्षों और श्री चैतन्य महाप्रभु जी आरती के साथ भक्तों ने बहुत ही श्रद्धा भाव से स्वागत किया प्रभातफेरी नीतू शर्मा जी के निवास स्थान से होती हुई सुनीता शर्मा, मनी शर्मा, मनोज कुमार, राधे श्याम, शालू रानी, कृष्णा के निवास स्थान से होती हुई गली मुहल्ले की परिक्रमा करते हुए संकीर्तन के साथ विश्राम हुई इस अवसर पर कुलदीप मेहता, यंकील कोहली, दीपक शर्मा, नीरज कोहली, आकाश मल्होत्रा, अमरजीत डोले, गौरव कोहली, राकेश मग्गो, मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, हर्ष शर्मा, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, तापस प्रभु, बॉबी मेहता, विजय शर्मा, जतिन चोपड़ा, पुनीत शुक्ला, संजय कालरा, बिट्टू समुद्री, राकेश सिंह, माधव शर्मा, मीनू शर्मा, शालू शर्मा, सुनीता शर्मा, मोनिका, निशा, कृष्णा, रितु कोहली, पन्किल कोहली, देवी दासी, अंचल गुप्ता, वाणी कपूर, अंजू मदान, रेखा, संतोष, शम्मा रानी, गोमती देवी, प्रकाश रानी, सुनीता, पूजा, राज रानी, कमला देवी, स्वीटी, राधा रानी, के साथ साथ और भी भक्तजन मौजूद रहे