
पीपी सीएम एस डी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, जालंधर ने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे मनाया ~ सी एम एस डी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल, जालंधर के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट ने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे मनाया।
इस इवेंट का उद्देश्य सभी के लिए बराबरी, इज्ज़त और इंसाफ जैसे मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाना था। इसे मनाने के लिए विभाग ने एक ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस रैली निकाली, जिसमें विद्यार्थियों और प्राध्यापकों नेउत्साह पूर्वक भाग लिया। रैली में ह्यूमन राइट्स की सुरक्षा और सोशल मेलजोलको महत्व दिया गया।
रैली के बाद प्रतिभागियों ने ह्यूमन राइट्स की सुरक्षा के लिए एकता और दायित्व को महत्वपूर्ण बताते हुए एक ह्यूमन चेन भी बनाई। प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर और कॉलेजिएट ब्लॉक की इंचार्ज मिसेज सुषमा शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स की सच्ची कोशिशों की तारीफ़ की। मिसेज मोनिका शर्मा, मिसेज रूही, मिसेज जसविंदर कौर, मिसेज नितिका, मिस आशिमा, मिसेज नीतू शर्मा और मिसेज रविंदर कौर भी वहां मौजूद थीं।
प्रेसिडेंट श्री नरेश बुधिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री विनोद दादा, मैनेजिंग कमिटी के दूसरे मेंबर्स और प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए डिपार्टमेंट की तारीफ़ की।