जालंधर :-  जालंधर के कांग्रेस लीगल सेल में नवनियुक्त किए गए सचिव एडवोकेट संदीप कुमार को बनाए जाने पर स्टेट लीगल कोऑर्डिनेटर और महासचिव महिला विंग, पंजाब एडवोकेट मधु रचना ने उनको फूलों का गुलदस्ता देकर आने वाले समय में और बाल से काम करने के लिए शुभ इच्छाएं दी। इस मौके पर एडवोकेट संदीप कुमार ने सचिव चुने जाने पर जहां हाई कमांड का धन्यवाद किया वहीं कांग्रेस लीगल सेल को और मजबूत करने के लिए प्रण लिया और कहा कि पार्टी में वह और अहम गतिविधियों के लिए हमेशा ही तत्पर रहेंगे जिससे कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का लीगल सेल दोनों ही मजबूत हो। पिछले दिनो कांग्रेस शायरी के जिला प्रधान राजेंद्र बेरी ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंप थी। इस मौके पर जिला बार के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट राम छाबड़ा दोआबा जोन के लीगल सेल के अध्यक्ष और मौजूदा जिला बार के सचिव एडवोकेट रोहित गंभीर, कोषाध्यक्ष साहिल मल्होत्रा, सहायक सचिव एडवोकेट सोनालिका कौल,कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट पारस , जिला बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट गुरमेल सिंह लिद्धर,एडवोकेट मनमोहन शर्मा, एडवोकेट दीपक सिढाना,एडवोकेट नईम खान ने विशेष तौर पर उनको बधाई दी और सिरोपाई से सम्मानित किया। एडवोकेट लिद्धर ने कहा कि वह उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभ इच्छाएं प्रकट करते हैं और आगे पार्टी और समाज के लिए बढ़-चढ़कर काम करें । इस मौके पर वकील से बांधो ने पंजाब के मौजूदा हालातो पर गहन चिंतन किया और कहा कि मौजूदा सरकारों का कार्यकाल बहुत ही दुखमई है और वकील वर्ग एक ऐसा वर्ग है जो हमेशा ही समाज के लिए खड़ा रहा है। जिस तरह मौजूदा सरकारों से लोगों का विश्वास उठ रहा है लोगों में असमंजस है ऐसी हालत में लोगों के लिए एक शांति में जीवन जीना दुर्भर हो जाता है। वकील समाज हमेशा ही आम लोगों के हकों के लिए लड़ाई लड़ता रहा है और इसीलिए लीगल सेल का मजबूत होना बहुत अहम है ताकि लोगों की आवाज सरकारों तक पहुंचाई जा सके। इस मौके पर विशेष तौर पर एनएसयूआई के सेंट्रल के इंचार्ज नवदीप चौधरी एडवोकेट कारण खुल्लर एडवोकेट सद्दाम मंडल एडवोकेट बलबीर सिंह मेजर एडवोकेट इशू वर्षीय मार्ग एडवोकेट हिमांशु एडवोकेट सुनील बोपाराय एडवोकेट परवीन नय्यर एडवोकेट रमनदीप गिल एडवोकेट नेहा गुलाटी एडवोकेट दीक्षा सांपला एडवोकेट सीमा एडवोकेट सांची चढ़ा एडवोकेट शानू से होता ने खास तौर पर एडवोकेट संदीप कुमार को मुबारकबाद दी।