
जालंधर ( ) बस्ती मिट्ठू की संगतों एवं नौजवानों की तरफ से सिखों के हकों की रक्षा एवं सिखी के प्रचार प्रसार के लिए सिख संघर्ष कमेटी का गठन गुरुद्वारा बाबा विचित्र सिंह में किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान विक्की सिंह खालसा ने कहा ।कि कमेटी का मुख्य मकसद बाणी एवं बाने का प्रचार करना है। इसके साथ ही सिखों की हकों की आवाज को बुलंद करना है। इस अवसर पर काउंसलर मुकेश सेठी की तरफ से विक्की सिंह खालसा को गुरु घर का सर्पों देकर सम्मानित भी किया गया। एवं कमेटी प्रधान बनाने पर विक्की सिंह खालसा को बधाई भी दी गई ।इसके साथ प्रधान ने कहा कि युवाओं को पतितपुणे से बचाया जाएगा एवं सिखी स्वरूप की रक्षा की जाएगी। यह भी कहा कि कमेटी सभी धर्म का सत्कार करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा ।कि अमृत संचार एवं दस्तार कैंप लगाकर नौजवानों और बच्चों को सिखी की साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर सुखदेव सिंह परमार, गुरजीत सिंह ,सोनू फिरोजपुर ,परमजीत सिंह प्रधान, सुरजीत सिंह , काउंसलर मुकेश सेठी,प्रधान ज्ञान सिंह, बब्बू राठौर, वरयाम सिंह, गुरनाम सिंह, गुरमेल सिंह ,जोगी गगन ,प्रीतम सिंह, बाबा सुखदेव सिंह ,सुखा मनजीत सिंह, नवजोत सिंह, चिंटू ,एमपी परमार ,मंगल सिंह ,सनी राठौर, अमृतपाल सिंह काका ,जसविंदर सिंह बंटी ,सुच्चा सिंह, जरनैल सिंह ,बलबीर सिंह बिट्टू ,साहिब सिंह ,बलजीत सिंह, तरसेम सिंह, राजवीर सिंह राजा ,बाबू राठौड़ ,जसपाल सिंह गतका मास्टर, जगदीप सिंह, सरबजीत सिंह सनी ,परमजीत सिंह , संदीप सिंह, कमलजीत सिंह, एवं बड़ी संख्या में नौजवान उपस्थित रहे।