
कल जहां सुशील रिंकू की नामजदगी को लेकर जालंधर की सडकों पर भारी उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में देखने को मिला और दूर दूर तक केवल भाजपा के भगवां ध्वज और जय श्रीराम के नारों ने सभी में 40° तापमान होने पर भी जोश भर दिया वहीं एसा ही माहौल भाजपा जालंधर सेंट्रल के मंडल 5 में भी देखने को मिला जहां मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में पूरी टीम के सहयोग से भारी मात्रा में साथियों संग पहुंचे। मंडल में महामंत्री इंजी.चंदन रखेजा ,गुरमीत सिंह को रामा मंडी स्थित लक्की मार्किट में नियुक्त किया गया, बाबा बुडा जी नगर में स्वंय अध्यक्ष और सचिन शर्मा ने मोर्चा संभाला, वहीं दकोहा में जरनैल सिंह डिपला को कमान सौंपी गई।भाजपा में अभी अभी शामिल हुए एकता नगर में सोनकर भी साथियों सहित लक्की मार्किट पहुंचकर नामज़दगी समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा व गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, शम्मी,सचिव अमरजीत कुमार,जेपी पाण्डेय,मंजीत सिंह,निरंजन जी,एस.सी मोर्चा से राॅबिन,मोहित शर्मा,शशि शुक्ला, राजेश वर्मा,जरनैल सिंह डिपला,रविन्द्र सोनकर,राजेन्द्र राणा,दीपक कुमार,पंडित जी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षा किरण भारद्वाज अपनी महिला मोर्चा साथियों के साथ भारी मात्रा में पहुंचे।