जालंधर : एस.डी. फुलरवन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जी.जी.डी.एस.डी. मॉडल को-एड स्कूल, लाडोवाली रोड, जालंधर के स्कूल कैंपस में एनुअल फंक्शन “समृद्धि संभारम” और विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया।
श्री मोहिंदर भगत (कैबिनेट मंत्री, पंजाब), श्री नितिन कोहली (असेंबली इंचार्ज, जालंधर – आम आदमी पार्टी) और डॉ. देशबंधु (प्रिंसिपल, SDPS, पंजाब)। स्कूल मैनेजमेंट ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर श्री नितिन कोहली ने स्कूल के आने वाले सेशन में प्लेग्राउंड बनाने में पूरा सहयोग देने का वादा किया।
सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के प्रेसिडेंट डॉ. देशबंधु ने बच्चों को पढ़ाई में सफल होने के गुण भी बताए और पेरेंट्स को समय-समय पर स्कूल आकर टीचर्स और स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाने के लिए कहा। प्रोग्राम की शुरुआत दीप जलाकर और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम पेश किए, जिन्होंने वहां मौजूद ऑडियंस का मन मोह लिया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अमर ज्योति शर्मा ने अपने वेलकम एड्रेस में कहा कि ऐसे इवेंट्स स्टूडेंट्स के ओवरऑल डेवलपमेंट, कॉन्फिडेंस और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देते हैं। विंटर कार्निवल फन फॉर ऑल और स्पेशल ऑफ ऑल थीम पर आधारित था। फूड स्टॉल्स, फन गेम्स, झूले, DJ और डांस, फैशन स्टॉल्स वगैरह कार्निवल के खास अट्रैक्शन थे। एक्टिव डोज़ न्यूट्रिशन, मालाबार ज्वेलर्स, पटलम इमिग्रेशन, NFCI (जालंधर), मद्रासी डोसा, G.N. स्नैक्स कॉर्नर और स्टेट स्पेशल टेस्ट जैसे स्टॉल्स लगाए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर नर्सरी से क्लास 12 तक के स्टूडेंट्स को उनकी शानदार अचीवमेंट्स के लिए अलग-अलग अवॉर्ड्स दिए गए। स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड

दानिका, समर, इनाया, सांची, अमृत, पुष्पांजलि, लक्ष्य, अंजलि, नमन कुमार, नमन, सिमरन, घनश्याम, पलक, शाक्य और अलीशा को अवार्ड दिया गया।

स्टार परफॉर्मेंस ऑफ़ द ईयर अवार्ड

ईशान मल, हरकीरत कौर, शिवाय, रियांश, प्रिंस यादव, एशलीन कौर, अनुष्का, प्रतिमा, मन्नत, भूमि, पल्लवी, रोशनी, काजल और सृष्टि।

एंबेसडर अवार्ड (स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स)
यह अवार्ड जन्नत, अल्पिता, कार्तिक, एंजेल, कशिश और गगन को दिया गया।

इसके साथ ही, टीचर्स को भी उनके शानदार योगदान के लिए खास तौर पर सम्मानित किया गया—

बेस्ट टीचर (जूनियर विंग) – रीनू मैम
बेस्ट टीचर (सीनियर विंग) – एकता मैम
बेस्ट क्लास टीचर (जूनियर विंग) – नवप्रीत कौर
बेस्ट क्लास टीचर (सीनियर विंग) – मिस्टर सुदेश कुमार
मिस्टर डायनेमो डिजिटल अवॉर्ड – मिस्टर सुदेश कुमार
मिस डायनेमो डिजिटल अवॉर्ड – मिस पायल
सब्जेक्ट मास्टर अवॉर्ड – मिस शिवानी
बेस्ट हाउस अवॉर्ड – मिसेज रजिया शर्मा
बेस्ट न्यू फ्रेशर अवॉर्ड – मिसेज नीना
हेल्पिंग हैंड अवॉर्ड- मिसेज दलजीत कौर

चीफ गेस्ट्स ने स्कूल द्वारा किए जा रहे एजुकेशनल और को-एजुकेशनल प्रयासों की तारीफ की और स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रोग्राम धन्यवाद प्रस्ताव के साथ खत्म हुआ। इस सफल इवेंट के लिए स्कूल मैनेजमेंट, टीचर्स, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स बधाई के पात्र हैं।