एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सत्यपाल जी के आशीर्वाद और वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाल बरलिया जी की प्रेरणा से, एपीजे स्कूल रामा मंडी के छात्र दिलराज कक्षा नौ के विद्यार्थी ने ओपन जिला स्केटिंग टूर्नामेंट जो कि जो कि पुलिस डी ए वी स्कूल में 2025- 26 में 13 सितंबर 2025 में आयोजित किया गया जिसमे दिलराज ने स्केटिंग में 500 मीटर में गोल्ड और 1000 मीटर में सिल्वर पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया , वहीं विद्यालय की बास्केटबॉल की लड़कियों की टीम में अर्शप्रीत XII कौर, सुखमणि देओल XII, ऐशप्रीत XI,अश्वी वर्मा XI और जश्नूर कौर X ने अंडर 19 ने सिटी पब्लिक स्कूल में तीसरे स्थान पर पहुंचकर कांस्य पदक अपने नाम किया l

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ए.के. शर्मा और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती लवलीन बग्गा ने सभी छात्रों को और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की के भविष्य में भी वह ऐसे ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।